यूपी80 न्यूज, मऊ/लखनऊ
उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल Minister Nitin Agrawal के निर्देश पर जनपद मऊ के जिला आबकारी अधिकारी जेजे प्रसाद JJ Prasad को निलंबित कर दिया गया है। जेजे प्रसाद के विरूद्ध हर माह के प्रारम्भ में सभी दुकानों की लॉग इन आईडी शॉप आई.डी. से डिस्पैच निषेध करने तथा अनुज्ञापियों से रिश्वत मांगे जाने की शिकायतें थी।
संयुक्त आबकारी आयुक्त, गोरखपुर द्वारा जांच कराने पर जिला आबकारी अधिकारी प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये गये। इस पर मंत्री द्वारा जेजे प्रसाद को निलम्बित करने तथा इनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया। श्री अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री एवं सरकार की मंशा भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेन्स की है। इसके अनुपालपन में अधिकारी कर्तव्यों एवं दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु अत्यन्त ही ईमानदारी, निष्ठा एवं विभागीय हित में कार्य करें। शासकीय कार्यों में लापरवाही, उदासीनता या भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

