लखनऊ, 3 जनवरी
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण PMAY Rural के तहत उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में 7 लाख 15 हजार परिवारों को जल्द आवास दिए जाएंगे। इस बाबत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Dy CM Keshav Prasad Maurya ने अधिकारियों को निर्देश दिया है।
बता दें कि ग्रामीण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2022-23 में 8 लाख 62 हजार 767 आवास निर्माण का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को दिया गया है, जिसमें से 7 लाख 15 हजार आवास लाभार्थियों को आवंटन हेतु जिलों को भेजा गया है। आवासों के स्वीकृति की कार्यवाही जनपदों द्वारा की जा रही है। अब तक 2.58 लाख आवास की स्वीकृति की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिया है कि भेजे गये आवास सभी पात्र लाभार्थियों को 10 जनवरी से पहले हर हाल में स्वीकृत कर दिए जाएं। इस कार्य को प्राथमिकता पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि समय से आवासों की स्वीकृति न करने वाले तथा पात्र लाभार्थियों को उनके हक से वंचित करने वाले दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपने कैम्प कार्यालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में दिया।
