यूपी 80 न्यूज़, सोनभद्र
सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र मेंं शनिवार की दोपहर में झीगुरदह हनुमान मंदिर के पास मिट्टी का टीला खिसकने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सुत्रों ने बताया कि शनिवार की दोपहर 01:30 बजे झीगुरदह हनुमान मंदिर के पास स्थित एक सफेद मिट्टी के पहाड़ी से ओबरा क्षेत्र के बैरपुर टोला निवासी कुछ लोग घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी निकाल रहे थे। इसी बीच पास के कोयला खनन क्षेत्र में हैवी ब्लास्टिंग हुआ, जिसके कारण मिट्टी का टीला धँस गया और चार लोग उसमें दब गए। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
सुचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर मिट्टी में दबे तीन शव को बाहर निकलवाया और गंभीर रूप से घायल रामजतन को इलाज हेतु अस्पताल भेजवाया।
पुलिस ने बताया कि मिट्टी में दबने से 40 वर्षीय रामेश्वरी देवी, 35 वर्षीय शिवकुमारी और 40 वर्षीय रामसूरत की मौत हो गई थी। तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।