विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में कार्यरत इन कर्मचारियों के नियमितिकरण के अलावा आवास भी दिया जाए: आनंद पटेल दयालु
यूपी80 न्यूज, ओबरा/सोनभद्र
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में संविदा के तौर पर कार्यरत 51 सफाई कर्मचारियों के नियमितिकरण की मांग को लेकर अपना दल (एस) युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ओबरा के उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
आनन्द पटेल दयालु ने ज्ञापन के जरिए मांग की कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में संविदा के तौर पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को 26 दिन कार्य कराया जाए और उन्हें 26 दिन की मजदूरी दी जाए एवं उन्हें आवास आवंटित किए जाए। आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि संविदा सफाई कर्मचारियों की अगर मांग नहीं मानी गई तो हम लोग आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी, जिला महासचिव शिबू शेख, जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच शिवदत्त दुबे, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार यादव, दिनेश केसरी जिला महासचिव युवा मंच, सेक्टर अध्यक्ष विकास कुमार गौड़, सक्रिय सदस्य चंद्रशेखर माली, सक्रिय सदस्य शरीफ खान, सक्रिय सदस्य बउआ सहित कई संविदा सफाई कर्मी मौजूद रहे।