पवन सिंह की पत्नी ने 6 माह पहले बलिया के परिवार न्यायालय में भरण पोषण परिवाद दाखिल किया था
यूपी80 न्यूज, बलिया
अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह Jyoti Singh से तलाक के मामले में भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह Pawan Singh बलिया के परिवार न्यायालय में हाजिर हुए। इस दौरान पवन सिंह के बाउंसरों की वजह से मीडियाकर्मियों, वकीलों व आम जनमानस को असहज की स्थिति का सामना करना पड़ा।
दरसअल पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 6 माह पूर्व बलिया के परिवार न्यायालय में भरण पोषण परिवाद दाखिल किया था। पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने पवन सिंह पर गर्भपात कराने और मानसिक एवम् शारीरिक उत्पीडन का आरोप भी लगाया है। परिवार न्यायालय की तरफ से पवन सिंह को कोर्ट में 5 नवंबर को हाजिर होने का आदेश जारी हुआ था। लिहाजा जैसे ही गायक पवन सिंह कोर्ट परिसर पहुंचे, वहां पर लोगों का जमावड़ा हो गया। आरोप लगाया गया है कि ज्योति सिंह ने जब कोर्ट के अंदर जाना चाहा तो पवन सिंह के बाउंसर कोर्ट का दरवाजा अंदर से बंद कर दिए। इस दौरान पत्नी ज्योति सिंह काफी देर तक कोर्ट के बाहरी गेट पर खड़ी रही। बाउंसरों की वजह से अदालत परिसर के बाहर अफरातफरी का माहौल बन गया।