जौनपुर Jaunpur की मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट से लोकप्रिय विधायक रहीं भाजपा की युवा नेत्री सुषमा पटेल Ex MLA Sushma Patel से यूपी80 ने तीन राज्यों में भाजपा BJP को मिली प्रचंड जीत व लोकसभा चुनाव एवं सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से बातचीत की। पेश है इंटरव्यू:
सवाल:
पहले बसपा, फिर सपा और अब भाजपा में शामिल हुई हैं। कैसा लग रहा है?
जवाब:
देखिए, वंचितों, गरीबों व महिलाओं के विकास के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विचारधारा से प्रभावित होकर मैंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। मुझे यहां सम्मान मिला है। दूसरी ओर, सपा में न तो कोई अनुशासन है और न ही संस्कार। ऐसे में वहां रहना ठीक नहीं था।
सवाल:
तीन राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिली है? क्या कहना चाहती हैं?
जवाब:
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली प्रचंड जीत से यह साबित हो गया कि देश की जनता बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी जी पर विश्वास करती है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि फिलहाल देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ही करेंगे। विपक्ष के लिए कोई वैकेंसी नहीं है।
सवाल:
आप राजनीति से पहले दिल्ली में सिविल की तैयारी कर रही थीं। अचानक राजनीति में कैसे आना हुआ?
जवाब:
जी ये सही है कि मैं दिल्ली में सिविल की तैयारी कर रही थी। लेकिन मेरा विवाह एक राजनैतिक परिवार में हुआ। हमारे ससुर जी और सासु मां दो-दो बार विधायक रह चुके थे। सासु मां के कहने पर मुझे राजनीति में आना पड़ा। मुझे राजनीति का ककहरा भी सासु मां से ही सिखने को मिला।
सवाल:
क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी?
जवाब:
ये तो हमारी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। फिलहाल मैं क्षेत्र की जनता के बीच हूं और दिन रात उनकी सेवा में जुटी हुई हूं। पार्टी का जो भी आदेश होगा उसे स्वीकार करूंगी।
सवाल:
कल तक आप विधानसभा में सामाजिक न्याय के मुद्दों को पूरी मजबूती से उठाती थीं। क्या आगे भी ये सफर जारी रहेगा?
जवाब:
देखिए, हमारे लिए सामाजिक न्याय सर्वोपरि है। मैंने केवल दल बदला है, बाकी मैं सामाजिक कार्य तो निरंतर करती रहूंगी। जनता को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खुद आदिवासी, दलित व पिछड़ों के विकास के लिए सदैव संवेदनशील रहते हैं।