यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
नर सेवा नारायण सेवा। जो व्यक्ति मानवसेवा करता है, उससे बड़ी ईश्वर की भक्ति नहीं हो सकती है। यह विचार समाजवादी पार्टी के नेता जयराम पटेल ने बुधवार को आजमगढ़ जनपद की सगड़ी तहसील क्षेत्र के जमीन बेलकुंडा गांव में स्वर्गीय बहाऊ सिंह पटेल की पुण्यतिथि पर आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के उद्धाटन अवसर पर व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ.राम जयसवाल भी उपस्थित थे।

सपा नेता जयराम पटेल ने कहा कि समाज के हर संपन्न व्यक्ति को इस तरह के सामाजिक कार्य का आयोजन करना चाहिए। इस सराहनीय कार्य के लिए रामप्यारे सिंह बधाई के पात्र हैं। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामाजिक व्यक्ति एवं उद्यमी रामप्यारे सिंह पटेल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने 521 जरूरतमंदों को शाल भेंट की।

आयोजनकर्ता राम प्यारे सिंह पटेल ने कहा कि पिताजी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एवं जरूरतमंदों को 521 शॉल भेंट की गई।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कैम्प में शुगर ब्लड प्रेशर की जांच, नि:शुल्क दवा वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ.एमके पटेल, डॉ.राम जायसवाल, डॉ.शशि शेखर, डॉ.दुर्गा सिंह, डॉ. बीपी सिंह, डॉ.शिवांगी पटेल, डॉ.अराध्या दुबे, डॉ.अमित, रीना सिंह ने आने वाले मरीजों की स्वास्थ्य जांच की एवं उन्हें नि:शुल्क परामर्श एवं दवा दी।

कार्यक्रम में रामदुलारे सिंह, राम प्यारे सिंह, सपा नेता शिवसागर यादव, राजेश पटेल, बृजेश यादव, साहब सिंह पटेल, हरेंद्र पटेल, जगपत चौहान, दिवाकर सिंह, सोमनाथ, राजमणि मौर्य, दूज मौर्य, उषा देवी, लीलावती, सुशीला, प्रमिला, देवंती सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: अरब देशों में रोजगार के इच्छुक श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण है यह जानकारी