यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया बाजार में बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बुधवार की रात की है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तोनारी गांव निवासी प्रवीण (28 वर्ष) अपने दोस्त सुरेंद्र (20 वर्ष) व वीरेंद्र (22 वर्ष) के साथ कौड़िया बाजार जा रहा था। बताया जाता है कि ज्यों ही वह बाजार में पहुंचे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त रहा कि हादसे में तीनों दूर उछकर जा गिरे तथा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्रवीण व सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। एक ही साथ दो लोगों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। मृतक सुरेंद्र तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था। वहीं मृतक प्रवीण मुम्बई रहकर कर कमाता था तथा एक माह पूर्व ही खेती के काम के लिए घर आया हुआ था। वह अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गया है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: अरब देशों में रोजगार के इच्छुक श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण है यह जानकारी
पढ़ते रहिए- कैसे पहुंचे दिल्ली एम्स, बस, ट्रेन, टैक्सी, मेट्रो अथवा फ्लाइट