39 मंत्री करोड़पति हैं, केशव प्रसाद मौर्य पर भी दर्ज है मामला
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath के मंत्रिमंडल के 20 मंत्रियों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं एवं 39 मंत्री करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्मस (एडीआर ADR उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच) द्वारा सीएम योगी के 45 मंत्रियों के शपथपत्रों के विश्वलेषण में यह खुलासा हुआ है।

एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार के 87 परसेंट मंत्री करोड़पति Millionaire Minister. हैं।
इनका नहीं मिला शपथ पत्र:
जितिन प्रसाद एवं संजय निषाद का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं मिला। इसके अलावा जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जसवंत सैनी एवं दानिश आजाद अंसारी का शपथ पत्र नहीं मिला।

मंत्रियों का आपराधिक रिकार्ड:
22 मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 20 मंत्रियों के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं।
इनमें केशव प्रसाद मौर्य, नंद गोपाल नंदी, दयाशंकर सिंह, मयंकेश्वर शरण सिंह, भूपेंद्र चौधरी, राकेश सचान, कपिल देव अग्रवाल, रविंद्र जायसवाल, योगेंद्र उपाध्याय, मनोहर लाल, डॉ.सोमेंद्र सिंह तोमर, गिरीश चंद्र यादव, संजय सिंह गंगवार, दिनेश खटीक, अनिल राजभर, ब्रजेश सिंह सुरेश राही, सतीश चंद्र शर्मा, रमेश सिंह, धर्मपाल सिंह व विजयलक्ष्मी गौतम।
