धनतेरस पर देशभर में 25 हजार करोड़ रुपए की ज्वैलरी की हुई खरीद
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिवाली Diwali पर इस बार देश में निर्मित वस्तुओं की खरीद बढ़ने से चीन China को बड़ा झटका लगा है। चीन को 75 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। पिछले दो दिनों के दौरान धनतेरस के मौके पर देश भर में 45 हजार करोड़ से ज्यादा की खरीद हुई। ज्वैलरी Jwellary के 25 हजार करोड़ रुपए के सामान बिके एवं लगभग 20 हजार करोड़ का व्यापार ऑटोमोबिल, कम्प्यूटर एवं कंप्यूटर से संबंधित सामान, फर्नीचर, घर एवं कार्यालयों की साज-सज्जा के लिए जरूरी सामान, मिठाई एवं नमकीन, किचन का सामान, सभी प्रकार के बर्तन इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल वस्तुओं की खरीद हुई।
काँफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट CAITS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस बार देश भर के बाजारों में भारतीय सामान की बिक्री बढ़ी है, जिसके कारण चीन को इस साल दिवाली पर 75 हजार करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होगा।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि कल और आज दो दिन देश भर के बाजारों में ग्राहकों की उमड़ी भीड़ और भारतीय सामान खरीदने की उत्सुकता की वजह से इस साल दिवाली त्यौहार की बिक्री का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार करोड़ के पार होने की उम्मीद है।
इस बार दो दिन के धनतेरस त्यौहार के चलते देश भर में लगभग 25 हजार करोड़ रुपए के सोने-चांदी एवं डायमंड, जिसमें गहनों के साथ ही सोने-चांदी के सिक्के, नोट, मूर्तियां और बर्तन की बड़ी बिक्री हुई है।
