बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित किया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“बीजेपी BJP सरकार की विफलता से ध्यान हटाने के लिए आरएसएस RSS धर्मांतरण और जनसंख्या नीति Population policy का बेसुरा राग अलाप रहा है।” बहुजन समाज पार्टी (बसपा BSP) की सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती Mayawati ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पदाधिकारियों के एक दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।
बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को बीजेपी की मौजूदा केंद्र व प्रदेश सरकार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सरकार में ‘अच्छे दिन’ का अनुभव अब तक थोड़ा भी सही नहीं रहा। जनता काफी दुखी है। उन्होंने कहा कि देश में प्रचंड महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, हिंसा व तनाव से लोग जूझ रहे हैं। इस ज्वलंत समस्या से जनता का ध्यान हटाने के लिए आरएसएस अब जनसंख्या नीति और धर्मांतरण का मुद्दा उठा रही है, जोकि पूरी तरह अनुसूचित है।
उन्होंने कहा कि यह बीजेपी सरकार की विफलता से ध्यान हटाने की सोची समझी रणनीति है। जनता को इससे सावधान रहने की जरूरत है।
बता दें कि प्रयागराज में बुधवार को आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा था कि धर्मांतरण और बांग्लादेश से घुसपैठ की वजह से देश में ‘जनसंख्या असंतुलन’ पैदा हो रहा है। उन्होंने धर्मांतरण रोधी कानूनों को सख्ती से लागू करने करने की मांग की।