फार्मासिस्ट दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामलखन पटेल शामिल हुए
कानपुर, 26 सितंबर
चिकित्सा क्षेत्र में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका होती है। फार्मासिस्ट के बगैर मरीज का इलाज अधूरा है। यह विचार दर्जा प्राप्त मंत्री एवं उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष राम लखन पटेल ने बुधवार को फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। यह कार्यक्रम डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश शाखा द्वारा उर्सला सभागार में आयोजित किया गया था।
राम लखन पटेल ने कहा कि मरीज को सही ढंग से दवा खाने की जानकारी फार्मासिस्ट ही देता है। यदि मरीज समय से दवा की सही खुराक नहीं लेगा तो वह शीघ्र स्वस्थ नहीं हो पाएगा। अत: मरीज के प्रति फार्मासिस्ट की भूमिका काफी सराहनीय है।
यह भी पढ़िये: पुलिस अधिकारियों के ट्रेनिंग पाठ्यक्रम में सीतापुर कांड शामिल होगा
फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी मांगें भी रखी:
फार्मासिस्ट का पद राजपत्रित घोषित किया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तीन- चार फार्मासिस्ट के पद स्वीकृत किए जाएं। खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। एसोसिएशन ने मंत्री रामलखन पटेल के जरिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत अधिकारी उमेश सिंह ने की। इस मौके पर एडी हैल्थ डॉ.आरपी यादव, सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला, गुलाब सिंह, आनंद प्रकाश वर्मा, सुरेंश चंद्र वर्मा, प्रवीन सिंह कटियार इत्यादि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल ने कहा था, “किसान को सिर ऊंचा करके चलने वाला बना दूं, इतना करके मरूंगा तो जीवन सफल समझूंगा”