यूपी80 न्यूज, मीरजापुर/स्वार
उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन था। नामांकन के आखिरी दिन मिर्जापुर की छानबे सीट से अपना दल (एस), भाजपा और निषाद पार्टी (एनडीए) गठबंधन की तरफ से रिंकी कोल ने नामांकन किया। रिंकी कोल के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी उपस्थित थे। उधर, रामपुर की स्वार सीट पर अपना दल (एस) के प्रत्याशी शफीक अहमद ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी उपस्थित थे।
रामपुर के स्वार सीट और मिर्जापुर के छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन था।
छानबे सीट:
बता दें कि मीरजापुर के छानबे सुरक्षित विधानसभा सीट पर विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद हो रहे उपचुनाव विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को अपना दल एस ने प्रत्याशी बनाया है। नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रिंकी कोल ने कहा कि मेरे पति के जो सपने थे जनता मौका देती है तो उसे पूरा करूंगी। विधायक जी का सपना था कि क्षेत्र में युवाओं के लिए एक स्टेडियम बने। विधायक चुने जाने पर इस सपना को पूरा करने की कोशिश करूंगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामशकल, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा, एमएलसी विनीत सिंह, मंझवा विधायक विनोद बिंद के साथ अपना दल एस, बीजेपी, निषाद पार्टी के नेता मौजूद रहे।
यहां से सपा की तरफ से पूर्व सांसद भाई लाल कोल की बेटी कीर्ति कोल व कांग्रेस की तरफ से अजय कुमार ने नामांकन किया है। इस बार उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है।
रामपुर:
यहां से एनडीए गठबंधन (अपना दल एस) ने दो बार नगर पालिका चेयरमैन व एक बार ब्लॉक प्रमुख रहे शफीक अहमद को टिकट दिया है। तो सपा ने मुस्लिम बाहुल्य इस सीट पर अनुराधा चौहाना को उतारा है। यहां पीस पार्टी ने मोहम्मद इरफान को टिकट दिया है। यह सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे उमर अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता रद्द होने से रिक्त हुई है।

