यूपी 80 न्यूज़, सोनभद्र
जनपद सोनभद्र में 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, चुर्क, सोनभद्र में परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीकरण मंत्री रवीन्द्र जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी।
मुख्य अतिथि ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं जनपदीय पुलिस की कानून व्यवस्था सहित मानवीय सरोकार व सहायतार्थ किये जा रहे विभिन्न कार्यों की काफी सराहना की तथा लोगों से सामाजिक कार्यों / दायित्वों में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।
इसके पश्चात स्कूली छात्रों द्वारा सम्मोहक नयनाभिराम प्रदर्शन करते हुए देशभक्ती पूर्ण गायन, नृत्य व लोक नृत्य, आदि प्रस्तुत किए गए।तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस विभाग के 25 अधिकारी व कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
इस दौरान सांसद पकौड़ी लाल कोल, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकाश अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।