यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAYG) से अब तक वंचित रह गए हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। आवास के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Keshav Prasad Maurya के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस सूची में पात्र लाभार्थियों के नाम जोड़े जाने के लिए सर्वेक्षण एक जनवरी से शुरू हो गया है।
सर्वेक्षण की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूर्ण कर ली जाएगी। सर्वे के लिए प्रदेश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेयरों के माध्यम से सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा: मौर्य
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासीय योजना से वंचित पात्रों की पहचान के लिए यह सर्वेक्षण का कार्य होगा। केंद्र सरकार ने तीन माह में इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 31 मार्च तक योजना से वंचित पात्रों को चिह्नित कर आवास प्लस एप पर अपडेट किया जाना है, ताकि वित्तीय वर्ष 2025-26 में गांवों में रहने वाले बेघरों और कच्चे घरों में रहने वाले पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा सके। इस बार सरकार आवास प्लस मोबाइल एप पर भी खुद से रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा दे रही है, जो लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस की सूची में सम्मिलित सभी बेघर तथा एक या 2 कमरों के कच्ची दीवार या फिर कच्ची छतयुक्त मकानों में रहने वालों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। सर्वे करने वाले अधिकारी कर्मचारी गांव-गांव पहुंचेंगे और पात्र लाभार्थियों को चिन्हित कर आवास प्लस ऐप पर अपडेट किया जाएगा, जिससे पात्र परिवारों को योजना का लाभ मिल सके।
पात्रता अपात्रता या फिर सर्वेक्षण तथा चयन की प्रक्रिया आदि के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव, खण्ड विकास अधिकारी एवं परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आयुक्त, ग्राम्य विकास जीएस प्रियदर्शी द्वारा बताया गया कि योजना के अंतर्गत आवास प्लस सूची में पात्र लाभार्थियों का नाम जोड़े जाने के लिए सर्वेक्षण का कार्य ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर प्रदेश में शुरू कर दिया गया है।