रामगोविंद चौधरी ने डीएम से बात कर गांवों को बचाने का आग्रह किया
यूपी80 न्यूज, बलिया
आजादी की अमृत बेला में बलिया जनपद के सरयू नदी के तटीय इलाके के लोग नदी की कटान से त्रस्त हैं। लोगों की परेशानियों को देखते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने मंगलवार को उमस भरी गर्मी में तटीय इलाकों का दौरा किया।
बरसात के इस मौसम में गंगा नदी बढ़ाव पर है। लेकिन सरयू नदी का जलस्तर लगातार घट रहा है। जैसे – जैसे सरयू नदी का जलस्तर घटा रहा है। वैसे – वैसे किसानों के चहेरे पर मायूसी छा रही है। तटीय इलाके के लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने क्षेत्र का दौरा किया।

नेता प्रतिपक्ष ने चाँदपुर पुरानी बस्ती, रामपुर नम्बरी, महराजपुर, कोलकला, रेगहा आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नदी का कटान जारी है। इलाके के लोग परेशान है। श्री चौधरी ने मौके से ही जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल से बात की। डीएम ने हर संभव आवश्यक मदद देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने चाँदपुर पुरानी बस्ती, चिचविसव, रामपुरनम्बरी, सुल्तानपुर, कोटवा, मलाही चक, टिकुलिया दियर आदि गांवों को बचाने का आग्रह जिलाधिकारी से किया।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ हरेंद्र सिंह, लाल साहब सिंह, अशोक यादव, बिजय यादव, ललन बैशाखी, संकल्प सिंह, रामदेव यादव, देवेंद्र यादव, रविन्द्र आदि रहे।