शिवपाल यादव ने पीएम मोदी व सीएम योगी को सोशल मीडिया ट्विटर पर फॉलो किया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ/नई दिल्ली
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव Mulayam Singh Yadav के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। परिवार में एक बार फिर आतंरिक कलह तेज हो गई है। मुलायम सिंह यादव के भाई एवं प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव Shivpal Yadav भाजपा BJP के करीब जा रहे हैं तो अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने दिल्ली में अपने पिता मुलायम सिंह यादव एवं गैर भाजपा नेताओं से मुलाकात की है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने से शिवपाल यादव खासा नाराज हैं। उन्होंने इस मामले में नाराजगी जताते हुए अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से शिकायत की थी। इसके बाद शिवपाल यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है और अब पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है। इससे राजनीतिक गलियारों में शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई है।

डीएमके कार्यालय के उद्धाटन में पहुंचे अखिलेश यादव:
उधर, दिल्ली यात्रा के दौरान अखिलेश यादव डीएमके कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए। समोराह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अलावा कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, पी.चिदंबरम जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अखिलेश यादव की यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।