यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“ग्रामीण क्षेत्रों में अब 24 घंटे के अंदर क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर transformer बदले जाएंगे एवं बिजली चोरी power theft वाले इलाकों में सबसे पहले प्रीपेड स्मार्ट मीटर Prepaid smart meter लगाए जाएंगे।” पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने वितरण निगमों एवं पावर कारपोरेशन के अधिकारियों को यह निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देशित किया कि संविदा कर्मियों की सुरक्षा एवं उनका भुगतान समय पर हो इसको विशेष प्राथमिकता दी जाये।
शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि संविदाकर्मी हमारे निगमों के अत्यन्त महत्वपूर्ण अंग है। अनेक स्थानों से उनको विलम्ब से भुगतान की जानकारी प्राप्त होती है, इसलिए महीने की पहली तारीख को उनको वेतन दिलाना सुनिश्चित किया जाये। इसी तरह अनुरक्षण कार्यों हेतु तय मानकों के अनुरूप सुरक्षा किट उपलब्ध रहे। कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का अवश्य प्रयोग किया जाये तथा सुरक्षा मानकों का पालन किया जायें।
अध्यक्ष ने डिस्काम के प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया कि जहां भी विद्युत सम्बन्धी कार्य होने हैं उनकी प्राथमिकता तय की जाये।
चोरी वाले इलाकों में लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर:
डा. आशीष कुमार गोयल ने कहा कि आरडीएसएस, बिजनेस प्लान, प्रीपेड स्मार्ट मीटर आदि सबसे पहले उन क्षेत्रों में लगाये जाये जहां सबसे ज्यादा चोरी रोकने, राजस्व बढ़ाने या विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिये विद्युत आपूर्ति और राजस्व दोनों बराबर ही महत्वपूर्ण है। यही हमारी शीर्ष प्राथमिकता भी है। इसलिये हमें उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना है। राजस्व प्राप्ति हेतु रणनीति बनाकर प्रस्तुत करें। अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि लाइन हॉनियां कम करने, विद्युत कनेक्शन बढ़ाने तथा राजस्व वसूली के लिये लगातार अभियान के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर कम से कम समय में व अधिकतम 24 घण्टे में बदल दिया जाना सुनिश्चित किया जाये।