यूपी80 न्यूज, बाराबंकी
“डाकघर और डाकिया का आमजन और घर-घर से सीधा जुड़ाव होता है। चिट्ठी से लेकर मनीआर्डर तक और बीमा से लेकर बैंकिंग की सभी सुविधाओं को लेकर कोई आपके दरवाजे पर हर वक्त हाजिर रहता है तो वो पोस्टमैन ही है। सबसे खास बात, डाकघर में जमा धन पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि यह सीधे सरकार के अधीन और सरकारी है। कन्याओं के भविष्य के बारे में सबसे अधिक चिंता यदि की तो वो भी डाक विभाग ने ही की है।“ यह विचार आज नये खोले गये शाखा डाकघर बबुरी गांव, लेखा कार्यालय असंद्रा उपडाकघर का उद्घाटन एवं लोकार्पण करते हुए प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने व्यक्त किए।
मन्त्री श्री शर्मा ने डाकघर की योजनाओं के बारे बताते हुए कहा कि आप सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेक जनकल्याण की योजनाओं का लाभ डाकघर के माध्यम से उठा सकते हैं। अधीक्षक डाकघर बाराबंकी मंडल बीएन मिश्र ने डाकघर की योजनाओं के बारे में बताया एवं कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर प्रभाकर वर्मा निरीक्षक डाकघर हैदरगढ़ उपमंडल, योगेन्द्र श्रीवास्तव, निशंक जैन, असीम वर्मा, संजय कुमार, कुंवर सिद्धार्थ, आशा मिश्रा ग्राम प्रधान बबुरीगांव, राजेश कुमार मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा जिला प्रतिनिधि भाजपा, दुर्गेश मिश्रा, सुरेश कुमार मिश्रा, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, नीरज मिश्रा बीडीसी, अंबिका प्रसाद, स्वामी दयाल, कामाख्या प्रसाद पाठक, राम कैलाश, भंवर लाल, कृष्ण मगन, दीनदयाल निषाद, गुरु प्रसाद रावत, अंजनी कुमार गुप्ता, संतोष कुमारमिश्रा, राम मूर्ति शर्मा, गोकरन नाथ शर्मा, इंद्र कुमार मिश्रा, देव बक्श विश्वकर्मा, जितेन्द्र प्रताप सिंह डीडीसी, पवन कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, रुपेश प्रताप सिंह सोलंकी आदि उपस्थित रहे।

