यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा/ बलिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के सुन्दरीकरण का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जनता ने मोदी जी पर दो बार जो विश्वास व्यक्त किया है। यह उसी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट की सुविधाएं मुहैया होंगी।
अमृत भारत स्टेशन में शामिल बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के सुन्दरीकरण का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इसमें सम्पर्क मार्ग, पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिये पाथ-वे सड़क व मुख्य स्टेशन भवन के स्वरूप का सुन्दरीकरण शामिल रहा।

मुख्य अतिथि रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि 2014 से पूर्व इस रूट पर न विद्युतीकरण था और न दोहरीकरण था। आज परिदृश्य बदल चुका है। आपने मोदी जी के प्रति जो विश्वास प्रकट किया। यह उसी का नतीजा है।
आज विज़न व विकास दिखाई दे रहा है। आज लोगों में यह विश्वास जग गया है कि हमारा देश विश्व की अग्रणी शक्ति बनने वाली हैं।

जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि अमृत स्टेशन योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को देखते हुए स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसमें स्टेशन फसाड, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधायें, प्रसाधन, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज अर्थात वर्तमान फुट ओवर ब्रिजों की तुलना में लगभग चार गुना चैड़ा, पार्किंग एवं सौर ऊर्जा का उपयोग कर पर्यावरण अनुकूल भवन इत्यादि अत्याधुनिक सुविधाओं में विस्तार हेतु योजना तैयार की गई है और चरणबद्ध तरीके से उनका कार्यान्वयन किया जायेगा। स्टेशनों पर उन्नत यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउन्ज एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज का प्रावधान आदि सम्मिलित है।

भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें डीएवी इंटर कॉलेज की शालिनी, सेंट जेवियर्स स्कूल के श्रीकृष्ण सृजन, नवजीवन इंग्लिश स्कूल के सचिन मिश्रा व न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी के मंटू गुप्ता शामिल रहे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, पूर्व मंत्री छट्ठू राम, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, एसडीएम ए आर फारुकी, नोडल अधिकारी रेलवे आई सी सुभाष, सीओ रसड़ा मो फहीम, स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार मौर्य, पूर्व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता, डीआरयूसीसी सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्त, मुक्तेश्वर सिंह चुन्नू, विनय सिंह, शशि चौरसिया, सतीश गुप्ता, दिलीप सिंह, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ अनुवादक डीआरएम कार्यालय अजय कुमार सिंह व प्रमोद सिंह ने किया।