यूपी80 न्यूज, लखनऊ
ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा न्यूनतम पेंशन, डीए व मुफ्त चिकित्सा की मांग को लेकर पिछले 7 वर्षो से देशभर में आंदोलन किया जा रहा है। सरकार के आश्वासन के बावजूद मांगों को पूरा न किए जाने से पेंशनरों pensioners में गहरी नाराजगी है। आक्रोशित पेंशनरों ने 7 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली और 8 दिसंबर से जंतर-मंतर पर क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश के पेंशनरों को संगठित करने के लिए समिति की टीमें राष्ट्रीय सचिव राजीव भटनागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूरन सिंह एवं प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी के नेतृत्व में जिसमें प्रांतीय महामंत्री राज शेखर नागर, समन्वयक वीपी मिश्रा, दिलीप पांडे, राजेश तिवारी एवं आरएन द्विवेदी शामिल हैं, ने आगरा, एटा, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली में सभाएं की। सभाओं में पेंशनरों को उनके अधिकारों के प्रति जाग्रत कर संगठित किया और हर पेंशनर को अपने साथ 5-5 पेंशनर दिल्ली रैली में लाने का वचन दिलाया, ताकि देशभर से लाखों पेंशनर रैली में शामिल हो सके।