यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड क्षेत्र में लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवक से नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने 70 हजार रुपए लूट लिए। घटना के समय पीड़ित युवक बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन से पैदल ही ससुराल जा रहा था। दिनदहाड़े घटी इस घटना से लोगों में आक्रोश है।
बार-बार हो रही हैं घटनाएं:
इसके पूर्व भी उक्त मार्ग पर बाइक सवारों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सम्बन्ध में उभांव पुलिस द्वारा हाल ही में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
मऊ जनपद के गहना गहनी निवासी पप्पू यादव का विवाह बेल्थरा रोड के सिसैंड गांव में हुआ है। फिलहाल वह वाराणसी में क्रेन चलाने का कार्य करता है। पप्पू यादव विदेश जाकर नौकरी करने की योजना बना रहा था। इसीलिए वह बुधवार को विदेश भेजने वाले मीडिएटर को रुपए देने के लिए वाराणसी से इंटरसिटी एक्सप्रेस से बेल्थरा रोड स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन से उतरकर वह पैदल ही अपने ससुराल सिसैंड के लिए रवाना हुआ। जैसे ही वह पशुहारी मार्ग पर 200 मीटर आगे पहुंचा था कि तभी पीछे से आए तीन नकाबपोश बाइक सवार लुटेरों ने उसे घेर लिया तथा असलहा दिखाकर उससे 70 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। उनके वहां से जाने के बाद पीड़ित ने दूर फेंकी गई अपनी मोबाइल उठाई तथा घटना से ससुराल व उभांव पुलिस को सूचित किया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएचओ उभांव विपिन सिंह ने घटना की जानकारी ली तथा आगे पूछताछ के लिए पीड़ित को थाना पर लेते गए।
घटना के सम्बन्ध में सीओ रसड़ा मो. फहीम कुरैशी ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है। पीड़ित के आरोप व घटना स्थल पर लोगों से पूछताछ मेल नहीं खा रहे हैं। कहा फिलहाल मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: पूर्व मंत्री की प्रतिमा खंडित करने वाले अराजक तत्व पुलिस के हत्थे चढ़े
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: लखनऊ लूट कांड-पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर