यूपी80 न्यूज़, महाराजगंज
महाराजगंज जनपद के नौतनवा रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे विशाखापट्टनम से नेपाल जाने वाली उर्वरक से भरी मालगाड़ी की एक बोगी पटरी से उतर गई। जिससे रेल यात्रा प्रभावित हो गया। यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई ट्रेनों के आवागमन में विलंब हुआ।
इस घटना से गोरखपुर रेलवे मंडल के सभी अधिकारी व कर्मचारियो में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी ट्रैक को सही करने में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।
