यूपी 80 न्यूज़, देवरिया/लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने आरोप लगाया है कि विरोधियों द्वारा एआई तकनीक से मेरा फर्जी ऑडियो बना कर वायरल किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि यह साजिश सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं है, सरकार के खिलाफ है। और यह हमला हम सभी दलितों पर है।
राज्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा है,
“मैं विजय लक्ष्मी गौतम एक गरीब दलित परिवार की बेटी जो 1996 से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय राजनीति में हूं। निरंतर संघर्ष व आप सभी के सहयोग व आशीर्वाद के उपरांत 2022 में मैं सलेमपुर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ी और जीती, मेरे जैसे गरीब बेटी को भारतीय जनता पार्टी वा देवतुल्य जनता के आशीर्वाद ने विधायक बनाया, और राज्यमंत्री जैसा बड़ा पद देकर दलितों का सम्मान बढ़ाया।
भारतीय जनता पार्टी ने एक गरीब परिवार की दलित बेटी को जो सम्मान व पद दिया, उससे समाज के सभी वर्गों के लोगो को बड़ा हर्ष हुआ, लेकिन कतिपय विरोधियों द्वारा AI (ए०आई० तकनीक यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से मेरी आवाज का फर्जी ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हेतु निर्देश दे दिए गए हैं तथा दोषियों की जांच हो रही है, जांचोपरांत जो दोषी पाया जाएगा उसपर सरकार की छवि धूमिल करने हेतु सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
यह साजिश सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं है, सरकार के खिलाफ है और उन सभी समर्थकों और शुभचिंतकों के खिलाफ है, जिन्होंने सदैव मेरा साथ दिया व मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया। और यह हमला हम सभी दलितों पर है जिनके लिए मैं निरंतर कार्य कर रही हूं!!
इस ऑडियो से मेरा कोई वास्ता नहीं है, इस फेक ऑडियो को वायरल कर सरकार की छवि धूमिल करने व अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया जा रहा है।
वायरल हो रहा है ऑडियो:
राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की कार्यकर्ताओं के बीच हो रहे बातचीत का ऑडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें राज्यमंत्री कह रही हैं कि विकास कार्यो में धन आवंटन में विषमता की जा रही है। गोरखपुर में सभी नाला, नाली पर तेजी से कार्य कराया जा रहा है। पार्टी में हम लोगों की जरूरत है, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा मुझे उपेक्षित किया जा रहा है। मुझे इस समय सरकार में केवल ढक्कन बनाकर रखा गया है। हालांकि राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने इसे फेक (फर्जी) बताया है।