यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
यूपी में अधिकारी बनाम बीजेपी नेता का विवाद बढ़ रहा है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के साथ यूपी पुलिस की बदसलूकी का मामला सामने आया है। कल शाम राकेश अपने परिवार के साथ श्रीनगर से लखनऊ एयरपोर्ट आए। बाहर निकलने पर पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका।
राकेश का कहना है कि पुलिस को उन्होंने अपना परिचय दिया, फिर भी बदसलूकी की गई। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी और बाकी पुलिस वालों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। राकेश ने डीजीपी को फोन कर सारी जानकारी दी। लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक ने उनसे लिखित शिकायत ली। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आशुतोष को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक राकेश त्रिपाठी की गाड़ी में अनाधिकृत तरीके से हूटर लगा था, जिसका वीडियो पुलिस वालों ने बनाया है।
बता दे कि दो दिन पहले अयोध्या के जिलाधिकारी और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के बीच एक बैठक के दौरान बहस हो गई थी।राजू दास ने अयोध्या में हार का ठीकरा डीएम पर फोड़ दिया था। इस घटना के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई। डीएम के साथ हुई झड़प पर महंत राजू दास ने कहा कि हम हिंदुत्व पर कार्य करते हैं।हमारी सुरक्षा हटा ली गई है।सुरक्षा हटने के बाद राजू दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। राकेश त्रिपाठी के साथ हुई बदसलूकी के मामले ने तूल पकड़ना भी शुरू कर दिया है। मामला दिल्ली तक पहुंच गया।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राधामोहन दास अग्रवाल ने यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और गृह सचिव दीपक कुमार को घटना पर संज्ञान लेने को कहा है। पहले इस तरह का माहौल देखने को नहीं मिलता था, लेकिन चुनावी हार के बाद अधिकारियों की लगातार बीजेपी नेताओं के साथ नोंक- झोंक हो रही है।