डॉ.संजय निषाद ने कहा- राम राज्य उस दिन आएगा, जब निषाद राज और श्रीराम के वंशज मिलकर शासन करेंगे।
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
2022 में यूपी विधानसभा चुनाव फतह करने के लिए निषाद पार्टी भी विजय रथ निकालेगी। यह विजय रथ प्रदेश के सभी 403 सीटों पर जाएगा और निषाद समाज को जागरूक करेगा। निषाद पार्टी के मुखिया डॉ.संजय निषाद ने गुरुवार को सोनभद्र दौरा के दौरान प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बात कही। डॉ.निषाद ने कहा कि सोनभद्र जिले की मछुआ बाहुल्य सीटों पर निषाद पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी।
डॉ निषाद ने बताया कि भाजपा और निषाद पार्टी की गठबंधन की आधिकारिक घोषणा के बाद निषाद पार्टी का विजय रथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की सभी 403 सीटों पर जाएगा। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की 160 सीटें मछुआ बाहुल्य हैं।

डॉ निषाद ने बताया कि बीजेपी से निषाद समाज और निषाद पार्टी के सभी मुद्दे जैसे मछुआ समाज को एससी का दर्जा, तालघाट बालू का मुद्दा, कार्यकर्ताओं पर दर्ज राजनैतिक मुकदमें वापसी, बहन वीरांगना फूलन देवी की सीबीआई जांच और विरासत की जांच के मामले पर सहमति बन गई है और जल्द ही समाज के सामने होगा।
उन्होंने कहा कि सही मायने में राम राज्य उस दिन आएगा, जब निषाद राज और श्रीराम के वंशज मिलकर शासन करेंगे। डॉ निषाद ने आज वह समाज के लोगों में परिवर्त्तन की लहर देख रहे हैं। मछुआ समाज को सपा, बसपा, कांग्रेस ने वोट बैंक समझने का काम किया। परन्तु 2018, 2019 और हाल ही में हुए जिला पंचायत के परिणाम ने भी बता दिया कि निषाद पार्टी ही मछुआ समाज की अपनी पार्टी है और निषाद पार्टी उनके आरक्षण, हक-अधिकार, रोजी-रोटी के मुद्दे को हल करने के प्रयासरत ही नहीं बल्कि परिणाम तक पहुचा रही है।