यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
सोशल मीडिया के जरिए लोगों से दोस्ती कर मोटी रकम ऐंठने वाले नाईजीरियन गैंग ने पूर्वांचल में भी पैर पसार लिया है। पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले नाईजीरियन गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है।
साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ ने सोशल मीडिया पर लोगों से दोस्ती कर महंगे गिफ्ट (आईफोन, डायमण्ड नेकलेस व करोड़ो रुपये देने के बहाने 32 लाख की साइबर ठगी करने वाले नाईजिरियन गैंग के 3 नाईजिरियन साइबर अपराधी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, राउटर, 4 पासपोर्ट, 4 सिमकार्ड, 4 नाईजिरियन सिम कार्ड बरामद किया गया है।
बलिया की महिला ने की थी शिकायत:
चार महीने पहले 14 मई 2023 को बलिया की एक महिला द्वारा सहतवार थाना में शिकायत की थी कि इंस्टाग्राम आईजी लॉरेंस एण्ड माइकल022 द्वारा दोस्ती कर मेरे शादी में महंगे उपहार देने के नाम पर मुझसे करीब 32 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी की गयी है। पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ प्रो. त्रिवेणी सिंह के निर्देशानुसार तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए विवेचना के मध्य प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभिसूचना संकलन करके कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तो इस मामले में नाईजिरियन गैंग के 03 नाईजिरियन साइबर अपराधी जो चन्दर विहार, निलोठी दिल्ली में रहकर साइबर ठगी कर रहे है, का नाम प्रकाश में आया।