यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का कार्य तेजी से जारी है। एक तरफ जहां इंदारा जंक्शन से भटनी तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, वहीं रेलवे स्टेशन का विकास का कार्य भी जारी है। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए से तीसरे गेट (रास्ते) का निर्माण भी अंतिम दौर में है।
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का आमूल चूल परिवर्तन जारी है। पूर्व में रेलवे स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने के लिए दो ही रास्ते (गेट) थे। एक रास्ता रेलवे चौराहा से तो दूसरा रास्ता मानस मंदिर के बगल से निकलता था। परन्तु अब रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन के मुख्य गेट से दक्षिण तरफ से यात्रियों के लिए एक नए रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है। इस रास्ते का निर्माण अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। रविवार को नए रास्ते की आरसीसी ढलाई का कार्य जारी था। इस रास्ते के निर्माण के साथ ही रेल यात्रियों को स्टेशन से बाहर आने के लिए तीन तीन विकल्प उपलब्ध होगा। यात्री अपनी सुविधानुसार अपने आवागमन के लिए कोई भी रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र होगा। इसी के साथ सोनाडीह ढाला से 500 मीटर की दूरी पर तिरनई खुर्द से एक नए संपर्क मार्ग का कार्य भी जारी है। इसके निर्माण के साथ ही सोनाडीह रेलवे क्रासिंग (ढाला) का भी अस्तित्व भी डीएवी ढाला की तरह सदा के लिए समाप्त हो जाएगा। फिलहाल डीएवी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मधुबन रेलवे क्रासिंग से विद्यालय तक बन रहे सड़क का इंतजार है।
बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के विकास व सुंदरीकरण के चलते यह नागरिकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बन गया है। नगरवासी मार्निंग व इवनिंग वाक के बहाने इसकी प्रगति का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। फिलहाल लोगों की यह चाहत है कि रेलवे स्टेशन का विकास व रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य जल्द पूरा हो ताकि वे इसका लाभ उठा सकें।