यूपी80 न्यूज, देवरिया
हाशिए पर पड़े समाज के लोगों की पीड़ा को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत के बल पर पीसीएस अधिकारी बने डॉ.भागीरथी सिंह Dr. Bhagirathi Singh ने दहेज रहित विवाह करके समाज को एक और बड़ा सकारात्मक संदेश दिया है। देवरिया Deoria जनपद के सलेमपुर तहसील Salempur Tehsil के नायब तहसीलदार Naib Tehsildar पद पर कार्यरत डॉ. भागीरथी सिंह ने जाति बंधन को तोड़ते हुए एससी वर्ग से आने वाली खुशबू से सलेमपुर रजिस्ट्रार ऑफिस में विवाह करके नई पीढ़ी को दहेज रहित विवाह के लिए प्रेरित किया है।
सादगी पूर्वक हुए इस विवाह के मौके पर डॉ.भागीरथी सिंह की माता यशोदा, पिता श्रीकांत एवं खुशबू की मां सुब्रता देवी एवं भाई पुलिस उपनिरीक्षक हेमंत उपस्थित थे। इस मौके पर स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार, देवरिया के हिंदी प्रवक्ता डा.चतुरानन ओझा ने नव दंपत्ति को इस आदर्श विवाह के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर भागीरथी सिंह ने उच्च शिक्षित होने की मर्यादा का निर्वाह किया है। आज जब समाज में दहेज प्रथा और जाति, कुप्रथाओं, अंधविश्वासों का बोलबाला बना हुआ है, ऐसे में उन्होंने जाति बंधन तोड़कर विवाह करते हुए समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पिता ने भट्ठा पर मजदूरी कर पढ़ाया, पुत्र डॉ.भागीरथी सिंह बने अफसर
महाराजगंज जनपद के मिठौरा क्षेत्र स्थित चौक बाजार के रहने वाले डॉ.भागीरथी सिंह के पिता श्रीकांत एक छोटे किसान हैं। श्रीकांत जी ने बच्चों को ऊंची तालीम दिलाने के लिए भट्ठे पर मजदूरी की। डॉ.भागीरथी सिंह 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। फिलहाल वह देवरिया जनपद के सलेमपुर में नायब तहसीलदार पद पर कार्यरत हैं।

