यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव Uttar Pradesh Municipal election के दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव में गुरुवार को 53 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। छिटपुट हंगामों के बीच प्रदेश के 9 मंडलों के 38 जिलों में सबसे ज्यादा मतदान कानपुर देहात और सबसे कम मतदान कानपुर नगर में हुआ। वोटों की गिनती शनिवार को होगी।
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दोनों चरणों को मिलाकर कुल 52 फीसदी वोट डाले गए, जबकि पिछले चुनाव में 53 फीसदी वोट डाले गए थे।

जिलों में मतदान प्रतिशत:
अयोध्या 52.60
अमेठी 64.90
अंबेडकरनगर 62.86
बाराबंकी 53.40
सुल्तानपुर 59.06
अलीगढ़ 50.58
आजमगढ़ 57.49
इटावा 53.76
एटा 56.72
औरैया 62.56
कन्नौज 64.60
कानपुर देहात 67.37
कानपुर नगर 42.64
कासगंज 59.94
गाजियाबाद 45.52
गौतमबुद्धनगर 57.00
चित्रकूट 55.53
पीलीभीत 62.16
फर्रुखाबाद 56.06
बदायूं 59.56
बरेली 50.49
बुलंदशहर 62.48
बलिया 56.18
बस्ती 57.19
बागपत 63.12
बांदा 57.25
भदोही 60.19
मऊ 50.01
मेरठ 50.01
महोबा 64.91
मिर्जापुर 54.08
शाहजहांपुर 55.48
संतकबीरनगर 62.42
सिद्धार्थनगर 59.78
सोनभद्र 51.39
हमीरपुर 66.90
हाथरस 57.57
हापुड़ 55.94
बेल्थरारोड/बलिया :
बलिया जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र में तेज धूप व गर्मी के बावजूद मतदाताओं में उत्साह नजर आया। इस दौरान 61.81 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता व निर्दलीय प्रत्याशी भावना नारायण के समर्थकों के बीच खींचतान होता रहा। इस दौरान फर्जी मतदान की भी चर्चा होती रही। फर्जी मतदान को लेकर डीएवी इंटर कॉलेज में एक युवक को पुलिस ने बैठा लिया।
बेल्थरारोड में चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग किया। मतदान स्थल पर टेंट आदि की व्यवस्था नहीं होने से मतदाता पेड़ों की शरण लेते नजर आए। सुबह से ही मतदान केंद्रों की तरफ मतदाता जाते नजर आए। चुनाव में महिलाओं ने जमकर मतदान किया। शाम होते-होते कुल 61.81 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। निर्वाचन अधिकारी/ उपजिलाधिकारी सीमा पांडेय व एसएचओ उभांव राजीव कुमार मिश्र क्षेत्र का लगातार दौरा करते नजर आए। जीएमएएम इंटर कॉलेज का मतदान स्थल दर्शनीय नजर आया। पुलिस की चेतावनी के बावजूद नगर में ग्रामीण इलाकों के लोग विचरण करते नजर आए एवं पुलिस की चेतावनी के बावजूद प्रत्याशियों के शह पर चुनाव के अंत तक डंटे रहे।
बता दें कि बेल्थरारोड नगर में निकाय चुनाव को लेकर एक दिन पूर्व से ही भाजपा प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी भावना नारायण के समर्थकों के बीच तनातनी जारी रहा। प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खींचतान के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। बुधवार की देर रात रेलवे चौराहा के समीप दोनों पक्षों के लोग तीन बार आमने-सामने आ गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बाहरी लोगों को नगर छोड़ कर जाने की हिदायत तक दी।

