यूपी 80 न्यूज़, बलिया
मिर्जापुर में एसओजी व थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने ₹ 1 करोड़ 25 लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन (ट्रक) के साथ 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर बलिया के रहने वाले हैं।
मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ के अनुसार पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर सघन वाहन चेकिंग कर ट्रक में सवार 02 व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम-पता 1. राधाराम पुत्र रामबचन निवासी मेवली थाना पकड़ी जनपद बलिया व 2. राजकुमार यादव पुत्र शम्भूनाथ यादव निवासी जनौपुर थाना गड़वार जनपद बलिया बताया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक में प्लाईवुड के पीछे छिपाकर रखा हुआ 4 क्विंटल 01 किलो 960 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 25 लाख है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-259/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया। तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त ट्रक वाहन संख्याः UP78FN6930 को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे विशाखापत्तनम से ट्रक में प्लाईवुड के सामान के पीछे छिपाकर गांजा लादकर वाराणसी ले जा रहे थे। जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं।