यूपी80 न्यूज, 29 अक्टूबर
नैनीताल के गूलरघट्टी इलाके में एक एचआईवी संक्रमित किशोरी के संपर्क में आने से पिछले 17 महीने के अंदर लगभग 20 युवक गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए हैं। किशोरी ने इन 20 युवकों को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के दरवाजे पर खड़ा कर दिया है। इस गंभीर मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब ये युवक शरीर सुस्त पड़ने पर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। अस्पताल में जांच में ये युवक एड्स जैसी घातक बीमारी से संक्रमित पाए गए।
जानकारी के अनुसार जब ये युवक अस्पताल में इलाज कराने गए तो काउंसलिंग के दौरान इन युवकों से पूछे गए सवालों में इन सभी उस किशोरी से शारीरिक संबंध बनाने की जानकारी दी।
स्मैक की खरीद के लिए शारीरिक संबंध बनाती थी किशोरी:
काउंसलर की पूछताछ में खुलासा हुआ कि गरीब परिवार से आने वाली 17 वर्षीय किशोरी को स्मैक की लत लग गई थी। स्मैक खरीदने के लिए किशोरी ने रुपए का इंतजाम करने के लिए इन युवकों को अपनी ओर आकर्षित करती थी। युवकों को काफी समय तक इसका ऐहसास नहीं हुआ। किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाकर ये युवक किशोरी से शारीरिक संबंध बनाते रहे। लेकिन कभी भी इन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई चर्चा नहीं की। काउंसलर की पूछताछ में सभी युवकों ने किशोरी का ही नाम लिया और इस तरह से मामले का खुलासा हुआ।
जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद में पिछले कुछ समय में एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। लेकिन इनमें सर्वाधिक केस रामनगर इलाके से है। रामनगर में पिछले 17 महीने में 45 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए। इनमें 30 पुरुष और 15 महिलाएं हैं। जांच में यह भी पता चला कि जो युवक शादीशुदा हैं, उनकी पत्नियां भी बाद में उनसे एचआईवी संक्रमित हो गईं।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: हाईकोर्ट ने पूछा-प्रतिबंधित ‘चीनी लहसुन’ बाजार में कैसे उपलब्ध?