यूपी80 न्यूज, जौनपुर
जौनपुर जनपद के रामनगर विकास खंड के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मड़ियाहूं में मंगलवार की दोपहर में एक शिक्षिका के अनुसूचित जाति के रसोइया के हाथों बना भोजन (मिड डे मील) फेंकवाने का मामला प्रकाश में आया है। अभिभावकों के हंगामा करने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है।
हालांकि शिक्षिका सपना सिंह का कहना है कि बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है। रसोइया संतरा पिछले कई साल से भोजन बना रही है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को लगभग 200 बच्चों के लिए चावल-दाल बनी थी। आरोप है कि शिक्षिका सपना ने चावल और दाल फेंकवा दिया। रसोइया का यह भी आरोप है कि शिक्षिका ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इस घटना के विरोध में कई अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी दोनों स्कूल पहुंचे और बच्चों, रसोइया एवं शिक्षिका से बात की। उन्होंने शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है।
