यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
प्रदेश की योगी सरकार ने कन्या सुमंगलम योजना के तहत मिलने वाली 15 हजार की राशि को बढ़ा कर 25 हजार कर दिया है। योगी सरकार ने 2024- 25 के बजट में इसे शामिल किया है।
बता दे कि योगी सरकार ने 2019 में प्रदेश की निर्धन परिवारों की बेटियों की शिक्षा हेतु कन्या सुमंगलम योजना की शुरूआत हुई और इस योजना के तहत 15000 रुपये धनराशि 6 किश्तों में दी जाती है, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का फैसला लिया गया है।
6 किश्तों में दी जाती है धनराशि:
पहली किश्त पैदा होने पर, दूसरी किश्त 1 साल बाद, तीसरी किश्त पहली कक्षा में एडमिशन के समय, चौथी किश्त छठीं कक्षा में, पांचवीं किश्त नौवीं कक्षा में और छठीं किश्त 12 वीं पास करने पर दी जाती है।