यूपी80 न्यूज, बलिया
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (अभाविप) कानपुर प्रांत का तीन दिवसीय 64वां प्रांत अधिवेशन झांसी महानगर के रानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कालेज के वीरांगना लक्ष्मीबाई सभागार में संपन्न हुआ। अधिवेशन के प्रथम दिन भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह जी के द्वारा किया गया।
प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता रहे, वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे एवं स्वागत अध्यक्ष बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय रहे।
अधिवेशन के अंतिम दिन कानपुर प्रांत के विभिन्न आयामों की घोषणा प्रांत अध्यक्ष डॉ. बृजेश मिश्रा द्वारा किया गया, जिसमें प्रांत संगठन मंत्री मनीष जी, प्रांत मंत्री शिवाराजे बुंदेला के नाम की घोषणा किया गया। वहीं, कृषि आयाम के तहत एग्रीविजन प्रमुख प्रोफेसर अखिलेश सिंह, सह – प्रमुख प्रोफेसर वी. के. त्रिपाठी, प्रांत संयोजक उत्कर्ष उपाध्याय तथा प्रांत सह- संयोजक के लिए कल्याण सिंह के नाम की घोषणा हुई।।
बलिया के निवासी हैं कल्याण सिंह
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड के ससना बहादुरपुर निवासी कल्याण सिंह को एग्रीविजन प्रांत सह- संयोजक बनाये जाने पर उन्होंने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के कृषि शिक्षा, किसानों की समृद्धि, एवं कृषि छात्र- छात्राओं के गंभीर मुद्दों के लिए आवाज बुलंद की जायेगी। विद्यार्थी जीवन के शुरूआती दिनों में ही परिषद से जुड़ाव 2014 में होने के पश्चात पूर्व स्वाध्याय मंडल संयोजक बांदा इकाई, पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कानपुर प्रांत, पूर्व कृषि विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष के दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ा