भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया डॉ.संजय निषाद ने छापेमारी की टाइमिंग पर जतायी नाराजगी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ऐन मौके पर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रमुख लोगों के यहां इंकम टैक्स के अधिकारियों का छापा शुरू हो गया। सपा प्रमुख एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ओएसडी और सपा के राष्ट्रीय मंत्री राजीव राय सहित एक दर्जन लोगों के यहां इनकम टैक्स का छापा पड़ा। इनकम टैक्स का छापा पड़ते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। उधर, भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी के मुखिया डॉ.संजय निषाद ने इस छापामारी पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि चुनाव के समय इस तरह की छापामारी से प्रतिकूल असर पड़ेगा।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को लखनऊ में अखिलेश यादव के ओएसडी रहे गजेंद्र सिंह, मैनपुरी में आरसीएल ग्रुप के मालिक एवं सपा नेता मनोज यादव के अलावा सपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रवक्ता एवं कई शिक्षण संस्थानों के मालिक राजीव राय के यहां छापा मारा।

मनोज यादव के यहां आयकर विभाग के अधिकारियों ने दर्जन भर गाड़ियों के साथ पहुंचे। अधिकारियों के पहुंचने से हड़कंप मच गया। उनके आवास को पुलिस फोर्स ने चारों तरफ से घेर लिया। आयकर विभाग के अधिकारी उनसे काफी देर तक पूछताछ करते रहें।
औषधी गुणों से भरपूर काला गेंहू के बीज के लिए करें संपर्क

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है,
“ भाजपा का हार का डर जितना बढ़ता जाएगा, विपक्षियों पर छापों का दौर भी उतना बढ़ता जाएगा, फिर भी सपा का रथ व हर कार्यक्रम बदस्तूर चलता जाएगा। अब तो जनता पूरी तरह भाजपा के खिलाफ विपक्ष के साथ खड़ी है, अब क्या बाइस के लिए भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश की बाइस करोड़ जनता के यहां छापे डालेगी।”

