घटना से क्षेत्र में दहशत, बैंक संचालक अस्पताल में भर्ती
यूपी80 न्यूज, मऊ
मऊ जिला के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के बनियापार चट्टी के पास बुधवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े कार्यालय में घुसकर बैंक फ्रेंचाइजी संचालक को बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। फिलहाल बैंक फ्रेंचाइजी संचालक प्रमोद श्रीवास्तव की स्थिति गंभीर है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के सुतरही गांव निवासी प्रमोद श्रीवास्तव (56) मुहम्मदाबाद-आजमगढ़ मार्ग पर निजी बैंक यूबीआई का फ्रेंचाइजी संचालक हैं। बुधवार दोपहर वह अपने कार्यालय में बैठे थे। तभी मुंह पर नकाब लगाए बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और प्रमोद श्रीवास्तव से रुपए की मांग करने लगे। प्रमोद के मना करने पर बदमाशों ने उन्हें सिर में गोली मार दी और भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रशांत को मुहम्मदाबाद गोहना सीएचसी पहुंचाया, फिर उन्हें चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय जिला अस्पताल पहुंचे और घायल संचालक का हालचाल लेने के साथ ही मामले की जानकारी ली।
