यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“देश की आजादी में कुर्मी समाज के क्रांतिकारियों व स्तंत्रता संग्राम सेनानियों का अतुलनीय योगदान है। देश की स्वतंत्रता में महान क्रांतिकारी डॉ.गया प्रसाद कटियार जी के महान बलिदान से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।”
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को कुर्मी क्षत्रिय सभा लखनऊ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह के प्रिय मित्र डॉ.गया प्रसाद कटियार व आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज की मूर्ति अनावरण के दौरान यह विचार व्यक्त किया।

कल्याणपुर पिकनिक स्पाट रोड स्थित समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व सभा के अध्यक्ष डीएम कटियार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सभा के कार्यालय में महान क्रांतिकारी डॉ.गया प्रसाद कटियार व छत्रपति शाहूजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर डॉ.गया प्रसाद कटियार जी के बेटे क्रांति कटियार, पुत्रवधू सुमनबाला कटियार, पुत्री आशा वर्मा, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के सदस्य ओपी कटियार, हरिश्चंद्र वर्मा, डॉ.विशेष सचान जैसे वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष डीएम कटियार ने की। कार्यक्रम का संचालन सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदीप गंगवार द्वारा किया गया।

डीएम कटियार ने कहा कि डॉ.गया प्रसाद जी का आजादी में अमूल्य योगदान रहा है। वह क्रांतिकारियों के लिए अपनी क्लीनिक में बम बनाते थे। वह अंग्रेजों के लिए चुनौती बने रहे। डॉ.गया प्रसाद कटियार को अंग्रेजों ने काला पानी की सजा दी, लेकिन डॉक्टर साहब कभी भी अंग्रेजों के सामने झुके नहीं। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री रामकुमार वर्मा के सामाजिक योगदान पर भी प्रकाश डाला।
पत्रिका का विमोचन:
इस अवसर पर त्रैमासिक पत्रिका तरुण पुंज का विमोचन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सभा क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष डीएम कटियार, निघासन विधायक शशांक वर्मा, सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल, एमएलसी इंजी. अवनीश सिंह, सेवानिवृत आईएएस अरुण सिन्हा, लोवर कमीशन के सदस्य संतोष सचान, पद्मश्री विजेता प्रसिद्ध वैज्ञानिक रामचेत चौधरी, बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.पवन सचान, समाजसेवी वीरभान कन्नौजिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पद्मश्री विजेता रामचेत चौधरी को सम्मानित किया गया। इनके अलावा डिप्टी सीएम ने शैक्षिक क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों हेतु राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद के संयुक्त निदेशक डॉ पवन सचान को कुर्मी क्षत्रिय रत्न सम्मान -2024 प्रदान किया गया।
पढ़ते रहिए- Success Mantras: जीवन में अपनी क्षमता को प्राप्त करने की आठ सूत्री रणनीति