प्रदेशवासियों को गरीबों, अनाथ बच्चों के प्रति दयाभाव का संदेश दिया
लखनऊ, 29 जुलाई
उत्तर प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शपथ लेते ही प्रदेशवासियों को गरीबों, वंचितों, अनाथ बच्चों के प्रति दयाभाव रखने का संदेश दिया। आनंदीबेन पटेल ने शपथ लेने के बाद प्रयाग नारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह शिशु में रह रहे अनाथ बच्चों से मिलने पहुंच गईं। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने वहां पर न केवल अनाथ बच्चों से बातचीत की, बल्कि उनके भोजन प्रबंध की भी जानकारी ली।
यह भी पढ़िये: यूपी की दूसरी महिला राज्यपाल के रूप में शपथ लीं आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने बालगृह का निरीक्षण के दौरान बच्चों को फल एवं चाकलेट वितरित किया। उनहोंने बच्चों के सिर पर हाथ रखकर उन्हें दुलार किया। इस दौरान बच्चों ने राज्यपाल को “बच्चे मन के सच्चे” और “एक कौवा प्यासा था” कवितायें सुनायी।
यह भी पढ़िये: मंडल कमीशन लागू होने के बाद सरकारी नौकरियों में तेजी से कटौती
राज्यपाल ने बालगृह निरीक्षण के दौरान न्यायालय कक्ष, बाल कल्याण समिति कक्ष, शिक्षण कक्ष, दत्तक ग्रहण इकाई कक्ष एवं दिव्यांग बच्चों के कक्ष का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने रसोई घर व भोजन कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के लिए भोजन तैयार कर रही महिलाओं से पूछा कि आज बच्चों के लिए क्या बन रहा है और छोटे शिशुओं के लिए क्या व्यवस्था है। उन्होंने डाइट चार्ट और डॉक्टरों की व्यवस्था की भी जानकारी ली।
यह भी पढ़िये: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एक कुशल प्रशासक के अलावा श्रेष्ठ शिक्षिका व वीर बाला सम्मान से भी सम्मानित हैं। 1992 में आप कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने पहुंच गई थीं।