रामविलास पासवान के घर पहुंच कर अनुप्रिया पटेल ने परिजनों को सांत्वना दी
नई दिल्ली, 31 जुलाई
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मिजार्पुर से अपना दल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल, अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल, पार्टी के सोनभद्र से सांसद पकौड़ी लाल कोल व विधायक राहुल प्रकाश कोल ने केंद्रीय मंत्री के निवास पर पहुंच कर शोक जताया एवं शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
यह भी पढ़िये: मंडल कमीशन लागू होने के बाद सरकारी नौकरियों में तेजी से कटौती
बता दें कि पिछले दिनों बीमारी की वजह से लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद रामचंद्र पासवान का असामयिक निधन हो गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि रामचंद्र पासवान बिहार के एक लोकप्रिय नेता थे। उन्होंने कहा कि रामचंद्र पासवान बिहार की समस्याओं को संसद में प्रमुखता से उठाया करते थे। उनका निधन बिहार के लिए अपूर्णीय क्षति है।
यह भी पढ़िये: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग के गठन से बढ़ेगा ओबीसी, एससी-एसटी का प्रतिनिधित्व
1999 में पहली बार संसद पहुंचे थे रामचंद्र
रामचंद्र पासवान 1999 में पहली बार जदयू के टिकट पर संसद पहुंचे थे। 2004 में लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे और जदयू के दशाई चौधरी को पटखनी दी। 2009 में जदयू के महेश्वर चौधरी से चुनाव हार गए। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी लहर का फायदा रामचंद्र पासवान को भी मिला और वे राजद के अशोक कुमार को हराकर तीसरी बार संसद पहुंचे। हाल ही में संपन्न हुए 17वें लोकसभा चुनाव में रामविलास ने छोटे भाई को टिकट दिया और वे जीतकर चौथी बार दिल्ली पहुंचे।
यह भी पढ़िये: केशव प्रसाद मौर्य के बढ़ते कदम पर लगा ब्रेक