यूपी80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर अनधिकृत ई रिक्शा संचालन के खिलाफ प्रदेश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान 01 अप्रैल से शुरू है और 30 अप्रैल तक यानी पूरे एक माह तक चलाया जाएगा।
ई-रिक्शा के खिलाफ चल रहे अभियान के अंतर्गत बुधवार को 1007 ई-रिक्शा सीज किए गए और 3093 ई-रिक्शा का चालान किया गया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि व्यापक जनहित में एवं बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा शहरों में बढ़ते ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए अनधिकृत ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। इससे शहरों में मोबिलिटी भी बढ़ेगी।
परिवहन आयुक्त बीएन सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को प्रवर्तन दल द्वारा की गई कार्रवाई में लखनऊ संभाग में 377, गाजियाबाद संभाग में 257, आगरा संभाग में 444, झांसी संभाग में 216, वाराणसी संभाग में 161, कानपुर संभाग में 277, अयोध्या संभाग में 135, अलीगढ़ संभाग में 140, मुरादाबाद संभाग में 120 ई रिक्शा का चालान एवं सीज किए गए।
