यूपी80 न्यूज, घोसी
घोसी Ghosi उपचुनाव में भाजपा BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan के समर्थन में जहां भाजपा की सहयोगी पार्टियां जमीन पर उतर गई हैं तो दूसरी ओर, सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह Sudhakar Singh के समर्थन में भी कांग्रेस Congress खुलकर आ गई है। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय Ajay Rai ने सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह का समर्थन किया है।
अजय राय ने कहा है कि मऊ का चुनाव लोकतंत्र बचाने और सामाजिक सद्भाव बढ़ाने का चुनाव है। कांग्रेस पूरी तन्मयता के साथ रहेगी।
उधर, सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल Naresh Uttam Patel ने सभी विपक्षी दलों से सपा उम्मीदवार के समर्थन की अपील की है। उन्होंने कहा है कि घोसी उपचुनाव प्रदेश के साथ-साथ देश की राजनीति के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष इस चुनाव को अपने पुराने तौर तरीकों के अनुसार, प्रशासन का दुरूपयोग से प्रभावित करने का प्रयास करेगी, इसके मुकाबले विपक्षी साथियों की एकजुटता और परस्पर सहयोग आवश्यक है।