यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
फर्जी कंपनी Fake company बनाकर रोजगार के नाम पर बेरोजगार युवाओं से पैसे की ठगी करने वाले गिरोह का मीरजापुर Mirzapur में पुलिस Police ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से इंवर्टर, प्रिंटर और मोबाइल फोन बरामद किया है।
जनपद के जिगना थाना अंगर्तत बेदौरानाथ मंदिर निवासी अनुज उपाध्याय ने पुलिस से अभियुक्तों के खिलाफ फर्जी कंपनी स्मार्ट बिजनेस इंटरप्राइजेज बनाकर रोजगार देने और होम लोन, व्यापार लोन व अन्य प्रकार के विभिन्न लोन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर फ्राड कर धन उगाही करने के संबंध में तहरीर दी थी।
पुलिस ने इस मामले में सुमित कुमार सोनी, रवि कुमार, और मनीष कुमार केसरवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से इंवर्टर, प्रिंटर और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर प्रोसेसिंग फीस की वसूलते थे:
गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी कंपनी बनाकर रोजगार दिलाने के नाम पर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर होम अथवा व्यापार लोन व अन्य प्रकार के लोन दिलाने के लिए प्रोसेसिंग फीस के नाम पर भोले-भाले लोगों को झांसा देकर ठगते थे।

