यूपी80 न्यूज, वाराणसी/लखनऊ
वाराणसी Varanasi में G20 के मंत्रियों की बैठक रविवार से शुरू होगी, जो 13 जून तक चलेगी। बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। बैठक की तैयारियों को लेकर काशी Kashi को पूरी तरह से सजा दिया गया है। बैठक को लेकर समस्त तैयारियां पूरी हो गई हैं।
विदेशी मेहमानों के स्वागत हेतु काशी को एक बार पुन: दुल्हन की तरह सजाया गया है। शहर के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, कार्यक्रम स्थलों को जाने वाली समस्त सड़कों की मरम्मत और सफाई जबरदस्त की गई है। अस्सी से लेकर नमो घाट तक फ्लड लाइटों से जगमगा रहे हैं। घाटों की स्वच्छता और रौशनी गंगा के सौंदर्य में चार चाँद लगा रहे हैं।

11 से 13 जून तक जनपद में होने वाले जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कमिश्नर कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने संयुक्त रूप से अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। क्रूज से घाटों का निरीक्षण किया और वहां पर गंगा आरती के दौरान व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जी-20 कार्यक्रम के दौरान 20 देशों से आए मेहमानों द्वारा गंगा आरती का दृश्यावलोकन किया जाएगा। ये मेहमान नमो घाट से क्रूज के द्वारा दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे और वहां पर गंगा आरती में शामिल होंगे।
बता दें कि बैठक विकास को लेकर बढ़ती चुनौतियों के बीच हो रही है। फिलहाल वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी, ऋण संकट, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान, बढ़ती गरीबी और असमानता का सामना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया के तमाम देश कर रहे हैं।
भारत की जी 20 अध्यक्षता के हिस्से के रूप में होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विशेष वीडियो संबोधन भी होगा। मंत्रिस्तरीय बैठक सतत विकास लक्ष्यों की उपलब्धि में तेजी लाने और विकास, पर्यावरण और जलवायु एजेंडे के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक रूप से सहमत होने का एक अवसर होगा।
वाराणसी बैठक में लिए गए निर्णयों का प्रभाव सितंबर में न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र एसडीजी शिखर सम्मेलन पर भी पड़ेगा। बैठक में दो मुख्य सत्र शामिल होंगे। एक ‘बहुपक्षवाद: एसडीजी की दिशा में प्रगति में तेजी लाने के लिए सामूहिक कार्रवाई’ और दूसरा ‘हरित विकास: एक जीवन शैली पर्यावरण के लिए जीवन शैली दृष्टिकोण’ पर होगा।

