बकेवर क्षेत्र में सब्जी की उपज बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं किसान
आशुतोष मिश्रा, बकेवर/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के बकेवर क्षेत्र के किसान सब्ज़ियों की उपज बढ़ाने के साथ-साथ अलग-अलग किस्मों और प्रजातियों की फसल कर इन दिनों नया प्रयोग कर रहे है। जनपद के मवईया, कोरसम, बनियनखेड़ा, लालाबक्सरा, शाहजहाँपुर, उसरहाखेड़ा, जलाला आदि गांवों के किसान सब्जी उत्पादन में अपना व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है।
उसरहाखेड़ा गांव के निवासी प्रगतिशील किसान प्रतापभान सिंह सहकार भारती के एफपीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि वे खेती के नये-नये गुर सीखते रहते हैं। साथ ही जैविक खेती करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। इस वर्ष उन्होंने लौकी की पाँच तरह की प्रजाति को लगाया था, इसमें पहली बार लौकी को तोड़ने पर उसकी लम्बाई देखकर काफी खुश हुए एवं आश्चर्य भी हुआ। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह जैविक उत्पादन है। इसी वर्ष उन्होंने अपने खेतों में जैविक (बिना रासायनिक खाद और कीटनाशक के) गेहूँ को उगाकर छ:हजार रुपये प्रति कुंतल बेचा था।
