एसपी क्राइम ने कहा- किसी भी परिस्थिति में पत्रकार और पुलिस को अपना कर्तव्य निर्वहन करना ही होता है
यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
“निष्पक्ष पत्रकार Journalist हमेशा सूर्य Sun की तरह दमकते हैं। हालांकि कुछ पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता को व्यवसाय के रूप में लेने पर इसमें गिरावट आई है, परन्तु इसमें बहुत ही चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। हमें अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते जाना है।“ गोरखपुर Gorakhpur के तारामंडल स्थित क्षत्रिय महासभागार में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के ‘पत्रकार यात्रा सम्मान समारोह’ के नौवें पड़ाव के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक (अपराध) इंदु प्रभा सिंह IPS Indu Prabha Singh ने यह विचार व्यक्त किया।
इंदु प्रभा सिंह ने कहा कि पत्रकारों और पुलिस के सामने कार्य करते समय समान चुनौतियां होती हैं। पत्रकारों को किसी भी परिस्थिति में समाचार संकलन से लेकर प्रेषण तक का कार्य करना होता है और यही स्थिति पुलिस के सामने भी है। उन्हें भी अपने कर्तव्य निष्ठा के आगे किसी भी परिस्थिति में कार्य करना होता है, चाहे आंधी आए या तूफान, बर्फ पड़ रही हो या वर्षा हो रही हो, हर परिस्थिति में पत्रकार और पुलिस को अपना कर्तव्य निर्वहन करना होता है।

कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों ने अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि आईपीएस इन्दुप्रभा सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय सम्बोधन में संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने पत्रकारिता के उद्देश्य पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे देश के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकार हमारे परिवार हैं और आज के दौर में सभी को एकजुट होकर रहने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए भारतीय अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि पत्रकारों के सुख दुख की घड़ी में काम आने वाले संगठन ही पत्रकारों की चिंता करते हैं, जैसे कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति कर रहा है।
कार्यक्रम में पत्रकार संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्रा, मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोरखपुर के अधिष्ठाता डॉ. गोविन्द पाण्डेय, भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक विद्यानंद आजाद, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, समाजसेवी महेश शुक्ला उर्फ झाड़ू बाबा, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विद्यालय गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार शुक्ला, ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, संगठन के गोरखपुर जिला प्रभारी डाक्टर सतीश चन्द्र शुक्ल, पवन कुमार गुप्ता सहित तमाम अतिथियों एवं बुद्धिजीवी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कहा कि आज पत्रकारिता में क्षरण इसलिए भी है कि जहां सवाल पूछना चाहिए वहां महिमा मंडित कर रहे हैं। कहा कि समाज में समन्वय की स्थापना हो, पत्रकार को इसलिए कलम चलाना चाहिए। फिल्म एक्टर सत्य प्रकाश सिंह, अमिताभ पाण्डेय आदि ने भी आज की पत्रकारिता पर अपने विचार साझा किया।
कार्यक्रम में गोरखपुर के अलावा मऊ, बलिया, देवरिया, सहारनपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, बहराइच, गोंडा, सिवान, बस्ती आदि जनपदों से लगभग ढाई सौ पत्रकारों ने भाग लिया।
