यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/बलिया
सीतामढ़ी से चलकर बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन Belthra Road Railway Station होते हुए आनंद विहार (दिल्ली) को जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस Lichchvi Express एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस Intercity Express को कोहरे के चलते बंद तीन महीने के लिए बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों को दिल्ली एवं वाराणसी जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इससे रेल राजस्व को भी प्रतिदिन लाखों रुपए का घाटा हो रहा है। स्टेशन सलाहकार समिति वाराणसी मंडल के सदस्य राघवेन्द्र कुमार मिश्र ने इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर जनहित में लिच्छवी एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस को नियमित तौर पर चलाने की मांग की है।
तीन जनपद की सरहद पर स्थित बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन राजस्व की दृष्टि से एक कमाऊ स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से यात्रा करने के लिए बलिया के अलावा देवरिया व मऊ जिले के लोग यहां पहुंचते हैं। रेलवे स्टेशन की एक माह की टिकट की बिक्री लगभग एक करोड़ से ज्यादा है। ऐसे में इस रूट से दिल्ली जाने वाली एकमात्र ट्रेन के पिछले एक दिसंबर से कोहरे के चलते तीन माह तक बंद होने से जहां रेल राजस्व में काफी कमी आई है, वहीं अब क्षेत्रवासियों के लिए दिल्ली जाने के लिए गोरखपुर व वाराणसी जाकर ट्रेन पकड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यात्रियों की इस कठिनाइयों को देखते हुए स्टेशन सलाहकार समिति वाराणसी मंडल के सदस्य व राष्ट्रीय सचिव (युवा प्रकोष्ठ) निर्भया सेना के राघवेन्द्र कुमार मिश्र ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को पत्र लिखकर जनहित में इसे तीन दिन चलाने की मांग की है।
बता दें कि वाराणसी-भटनी-गोरखपुर रुट पर अवस्थित बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन बलिया जिले का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है। आय के मामले में यह रेलवे स्टेशन आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर व देवरिया के समकक्ष है। बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 3 सौ यात्री लिच्छवी एक्सप्रेस से यात्रा के लिए टिकट खरीदतें हैं। इन यात्रियों से रेलवे को प्रतिदिन 70 हजार रूपए तक का राजस्व प्राप्त होता है।

