यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बलिया में अटल आवासीय विद्यालय बनाने की मांग की है।
दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा है कि अटल आवासीय विद्यालय बनने से बलिया के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा, इस योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में पंजीकृत 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान की जाएगी।
श्रमिकों के बच्चों के लिए *अटल आवासीय योजना* के तहत निशुल्क शिक्षा की सुविधा, रहने की सुविधा,खाने की सुविधा, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, खेलकूद एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधा, स्कूल ड्रेस एवं बच्चों की पढ़ाई संबंधित सभी प्रकार की सामग्री सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बलिया के विकास के प्रति गंभीर हैं और उन्होंने जल्द ही जनपद बलिया में अटल आवासीय विद्यालय शुरू करने का आश्वासन दिया है।