यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी BJP ने पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान Dara Singh Chauhan को विधान परिषद MLC के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दारा सिंह चौहान के लिये अब उच्च सदन की राह खुल रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने आज अवगत कराया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद के उपचुनाव हेतु दारा सिंह चौहान के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। दारा सिंह चौहान बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।
दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी ने दारा सिंह चौहान को उन्ही के इस्तीफे से खाली हुई घोसी विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी बनाया था, किंतु वे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह से पराजित हो गए थे। तबसे उनके एडजस्टमेंट को लेकर बीजेपी में मंथन चल रहा था। आखिर उनकी राह तय हो गई। विधान परिषद में बीजेपी के सदस्य दिनेश शर्मा के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर दारा सिंह को मौका मिल रहा है। दिनेश शर्मा ने राज्यसभा सदस्य चुन लिये जाने के कारण विधान परिषद सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था।
उधर, भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद में एक सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया है। उप चुनाव अब 29 जनवरी की जगह 30 जनवरी को होगा और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी की जगह 23 जनवरी की गई है।