यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड के जीएमएएम इंटर कालेज के खेल मैदान में आगामी 8 से 12 फरवरी तक फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन किया गया है।इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी। इसको लेकर सोमवार को विद्यालय में सम्पन्न बैठक में प्रधानाचार्य के साथ शामिल लोगों ने इसकी रुप रेखा तैयार की। टूर्नामेंट के मद्देनजर खेल मैदान की साफ सफाई भी शुरू कर दी गई है।
बेल्थरारोड में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजन को लेकर जीएमएएम इंटर कॉलेज में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रधानाचार्य मो. मोबिन ने कहा कि पूर्व में विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट को काफी लोकप्रियता मिलती रही है। परन्तु पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न कारणों से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो सका है। लोगों की बेहद मांग व पुरानी परम्परा को जीवित रखने के लिए आगामी फरवरी माह में एक भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
खेल शिक्षक मो. दानिश ने कहा कि टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, मऊ, बेल्थरा रोड, गोरखपुर, गाजीपुर व अलीगढ़ की टीम शामिल है। कहा कि इन टीमों से बातचीत लगभग फाइनल हो चुका है। कहा कि टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। खेल की तैयारियों के मद्देनजर खेल मैदान की साफ सफाई भी शुरू कर दी गई। टूर्नामेंट के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर लगाने का कार्य भी चल रहा है।
बैठक में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य मो. मोबीन, क्रीडा शिक्षक दानिश मोहसिन,आमिर शमशाद, ए समद, मोहम्मद शोएब, नेहाल अहमद, मोहम्मद अनीस, मोईन इराक़ी, मास्टर इरशाद, खालिद नफीस, अशोक जायसवाल, नेशात अहमद, मोहम्मद खालिद, इमरान आजम, मोहम्मद आरिफ, अफ़रोज़ अहमद, शिब्बू भाई, मक्की अजीज़ शकील खान आदि उपस्थित रहे।